City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना से हालात फिलहाल काबू में, बिहार में पिछले 24 घंटे में 11 नए मरीज मिले

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना के तीसरे लहर लगातार चर्चाएं हो रही है. वहीं, यह लहर बच्चों के लिए काफी खतरनाक मानी जा रही है. डॉक्टर्स लगातार अभिभावकों को बच्चों का ख्याल रखने की सलाह से रहे हैं. इस बीच बात करें बिहार की तो यहां स्थिति फिलहाल काबू में है. कोरोना से हालात फिलहाल राज्य में सुधरे हुए हैं. जानकरी के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटों में केवल 11 नए मरीज मिले हैं. वहीं, 30 अगस्त मात्र 112 एक्टिव मरीज बचे हैं.

जानकारी के मुताबिक, पटना में एम्स में अब एक भी कोरोना के मरीज इलाजरत नहीं हैं. वहीं, सभी 300 बेड खाली हो गए हैं. वहीं, 112 जो भी एक्टिव केस बचे थे उनमें से ज्यादा केस पटना के ही है. वहीं, पटना के आईजीआइएमएस, पीएमसीएच समेत दूसरे निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों की संख्या नहीनना के ही बराबर बची है और नए मरीज पहुंच भी नहीं रहे हैं.

बता दें कि, सरकार द्वारा एक बार फिर से एहतियात बरते जा रहे हैं. वहीं, दुसरे राज्यों से बिहार आ रहे लोगों के कोरोना की कोरोना जांच करने के बाद ही प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है. रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर भी मेडिकल टीम की तैनाती कर दी गयी है. ताकि लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.