सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कल सोमवार से मुख्यमंत्री का जनता दरबार शुरू हो रहा है.इसी दिन से बिहार में स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई भी शुरू हो रही है. राज्य में कल यानी सोमवार से शैक्षणिक संस्थान खुल जाएंगे. इस दौरान स्कूल-कॉलेजों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा. सरकार ने कहा है कि 11वीं क्लास से लेकर ऊपर की कक्षाएं ऑफलाइन संचालित की जाएंगी. लेकिन यह ध्यान रखना होगा कि 50 फीसदी स्टूडेंट ही कक्षा में शामिल हो सकते हैं. संस्थान के गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था होगी और वैक्सिनेशन करा चुके शिक्षकों और कर्मचारियों को ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी.
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में भी तेजी से गिरावट आई है. अभीतक कोरोना का डेल्टा वैरिएंट भी सामने नहीं आया है.स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के अनुसार यूपी के देवरिया और गोरखपुर में मिले डेल्टा प्लस के मामलों से बिहार को परेशान होने की जरूरत नहीं. अब तक तो बिहार में डेल्टा प्लस का एक भी केस नहीं है. वैसे भी स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर पूरी सतर्कता बरत रहा है. साथ ही उत्तर प्रदेश से लगती सीमा पर विशेष सतर्कता रखी जा रही है.
अलग-अलग जिलों से सैंपल लेकर डेल्टा प्लस की पुष्टि के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भुवनेश्वर और दिल्ली जांच के लिए भेजा था. दोनों जगहों से सैंपल की रिपोर्ट सरकार के पास आ गई है. राहत की बात यह है कि अब तक भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के अनुसार अभी बिहार में कोरोना पूरी तरह से नियंत्रित है लेकिन तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए आगे भी सावधानी जरुरी है.
Comments are closed.