सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का संक्रमण बहुत तेज रफ़्तार से बढ़ रहा है.पटना संक्रमण के मामले में नंबर वन पर है.लेकिन शहर के लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ इस तरह से उड़ा रहे हैं मानों वो खतरे के खिलाड़ी हों. आज पटना के जीपीओ में सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाई गईं. जीपीओ में अचानक सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. दरअसल, गुरुवार को ऐसा अफवाह उड़ा कि सरकार खाते में रुपया भेजेगी. फिर क्या था लोग गिरते पड़ते जीपीओ की तरफ भागे.सैकड़ों की संख्या में लोग जीपीओ में खाता खुलवाने पहुंच गए.
गौरतलब है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार कई योजनाओं को लेकर गरीबों के अकाउंट में पैसा डाल रही है.इसी को लेकर जब जीपीओ में अकाउंट होने पर सरकार की तरफ से पैसा मिलने की अफवाह उडी तो भारी संख्या में महिलाएं यहां पहुंच गई और खाता खोलने के लिए लाइन में लग गई. जीपीओ में अचानक पहुंची इस भीड़ से अफरा-तफरी मच गई. लोगों के अचानक पहुंची इस भीड़ ने सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ कर रख दी.लोग ऐसे लाइन में एक दुसरे के पीछे सत्कार लग गए मानों कोरोना के संक्रमण से उन्हें तनिक भी डर नहीं.
Comments are closed.