सिटी पोस्ट लाइव: पूरे विश्व में कोरोना महामारी के कारण हाहाकार मचा हुआ है. वहीं इसे लेकर देश और राज्य के हर जिलों में एहतियात बरता जा रहा है. इसके साथ ही संक्रमण ना फैलने को लेकर कई तरह के गाइडलाइन्स जारी कर दिए गए हैं. वहीं अब खबर यह है कि बिहार के रोहतास जिले में विधायकों द्वारा ही सरकार द्वारा जारी किये गए गाइडलाइन्स का उल्लंघन किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, रोहतास जिले के बाराडीह गांव में कोरोना के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए विधायकों और जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा लगा. दरअसल, उनके द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन बिना अनुमति के ही कर दिया गया. जिसके बाद 3 विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों पर केस दर्ज किया गया है.
तीनों विधायकों में नोखा की विधायक सह पूर्व मंत्री अनिता चौधरी, काराकाट के माले विधायक अरुण सिंह, दिनारा के विधायक विजय मंडल शामिल हैं. इन तीनों के अलावे अन्य जनप्रतिनिधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं यह कार्यक्रम वरिष्ठ राजद नेता रामनाथ यादव के नेतृत्व में आयोजित किया गया था.
Comments are closed.