सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना की दूसरी लहर लोगों के लिए घातक बनता जा रहा है. यह तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. इसी क्रम में खबर है कि रितु जायसवाल कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. उन्होंने इसकी जानकारी खुद ही फेसबुक पोस्ट के जरिये दिया है. साथ ही उन्होंने लिखा कि, चिकित्सीय परामर्श के बाद होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है. फोन और मैसेज से जितना हो पा रहा है, लोगों की मदद कर रही हूं.
बता दें कि, इससे पहले भी कई नेताओं को कोरोना ने अपने चपेट में लिया है. हाल ही कोरोना के कारण मेवालाल चौधरी की मृत्यु हो गयी थी. यह भी बता दें कि, बीते 24 घंटे में राज्यभर में 54 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई. सबसे ज्यादा मौत एनएमसीएच में हुई जहां गुरुवार रात से ही जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर थे. यहां 24 घंटे में कुल 24 लोगों की जान गई. पीएमसीएच में 7 और पटना एम्स में भी 5 मरीजों की मौत हो गई. राज्य भर में 48 घंटे के भीतर ही 113 लोग काल की गाल में समा गए.
Comments are closed.