सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना के घटते संक्रमण को देखते हुए कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अनलॉक 6 में काफी छूट दे दी गयी है. अनलॉक 6 में मंदिरों पर से भी पाबंदियां हटा दी गयी है और इसे कोरोना गाइडलाइन्स के साथ खोलने का आदेश दिया गया है. बता दें कि, भाजपा के नेता और अन्य नेताओं द्वारा भी मंदिरों को खोलने की मांग की जा रही थी. वहीं, अब सरकार ने प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ मंदिरों के द्वार को खोल दिया है.
बता दें कि, हनुमान मंदिर ने भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर के द्वार खोलने की पूरी तैयारी कर ली है. साथ ही जो भी भक्त मंदिर में आएंगे उनके लिए दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया गया है. पटना महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल का कहना है कि, भक्तों को एक लाइन से मंदिर में प्रवेश करना होगा. वहीं, काफी लम्बे समय के बाद मंदिर खुलने से भक्तों की भीड़ उमड़ने की आशंका को देखते हुए मंदिर में रूकने की अनुमति किसी को नहीं होगी.
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. वहीं, इनमें पुलिस प्रशासन का भी पूरा सहयोग होगा. सभी तरह के काउंटर खुले रहेंगे और मंदिर के प्रवेश द्वार के पास सेनेटाइजर आदि की व्यवस्था भी होगी. बता दें कि, कल सरकार द्वारा अनलॉक 6 में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल, पार्क, उद्यान, धार्मिक स्थल, सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन अपेक्षित सावधानियों के साथ आयोजित किए जा सकेगें.
Comments are closed.