City Post Live
NEWS 24x7

रिकवरी रेट पहुंचा 84 प्रतिशत, लेकिन संक्रमण की रफ़्तार बरक़रार, पटना की हालत सबसे खराब

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन को 25 मई तक बढ़ा दिया गया है. पिछले दिनों इसका असर भी दिख रहा था, लेकिन जो रिपोर्ट पिछले 24 घंटों की आई है उससे लगता है कि रफ़्तार कम नहीं हुई है. हालांकि रिकवरी रेट की बात करें तो उसमें कहीं हद तक सुधार हुआ है. ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कुल 97,664 सैम्पल की जांच हुई है. जिसमें 7,752 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जसके साथ ही बिहार में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 96,277 पहुंच गई है. वहीं रिकवरी दर की बात करें तो 84.15 प्रतिशत हो गई है जो एक अच्छी खबर है.

वहीं पटना की बात करें तो यहां स्थिति बेहद ख़राब है. पटना में 24 घंटों में 1485 कोरोना के नए मरीज मिले हैं.  जो कि लॉकडाउन के बाद से सबसे ज्यादा है. वहीं दूसरे नंबर पर नालंदा है जहां 551, वैशाली 437, पूर्णिया 409 जबकि मुजफ्फरपुर जहां कोरोना सबसे ज्यादा हाहाकार मचाए हुए था वहां 211 कोरोना मरीज मिले हैं.

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस की रफ़्तार धीमी करने के लिए सरकार ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है. सीएम नीतिश कुमार ने खुद फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी. उन्होंने पोस्ट के जरिये कहा कि, “आज सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी। लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। अतः बिहार में अगले 10 दिनों अर्थात 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।

देखिए पूरी लिस्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.