सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना की तीसरी लहर को लेकर वैसे तो सभी राज्य सचेत हैं लेकिन, कुछ राज्यों में अचानक ने केस बढ़ गया है. जिसे लेकर बिहार और उत्तर प्रदेश में खतरा बढ़ गया है. बता दें त्योहारी मौसम है तो बिहार और उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोग अपने घर वापस आ रहे हैं. दीपावली और छठ का पवन त्योहार आने वाला है. जिसे लेकर बिहार में जहां नीतीश सरकार ने कोरोना जांच और वैक्सीन अनिवार्य कर दिया है, वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी सर्विलांस जागरूकता अभियान तेज किया जा रहा है.
गुरुवार को उच्चस्तरीय टीम-9 के साथ समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग त्वरित ट्रीटमेंट के साथ-साथ तेज टीकाकरण की नीति के अच्छे परिणाम मिले हैं। बीते 30 अप्रैल को यहां 3,10,786 कोरोना मरीज थे, लेकिन लगातार कोशिशों से आज यह संख्या महज 102 बची है, जबकि 16,87,123 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के अलावा डेंगू डायरिया के मरीजों भी बढ़ रहे हैं। ऐसे में सर्विलांस को बेहतर कर मरीजों की पहचान करने जरूरत के अनुसार सभी को बेहतर उपचार मुहैया कराने के लिए निगरानी समितियों को एक्टिव किया जाए। मुख्यमंत्री ने मास्क की अनिवार्यता को लेकर लोगों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए हैं। जाहिर है कोरोना की तीसरी लहर बेहद खतरनाक होने वाली है. जिसके लिए जागरूकता और सावधानी जरुरी है.
Comments are closed.