City Post Live
NEWS 24x7

रैपिड टेस्ट किट से नहीं होगी कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच, ICMR करेगी समीक्षा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

रैपिड टेस्ट किट से नहीं होगी कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच, ICMR करेगी समीक्षा

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच सरकार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रेपिड टेस्ट किट से जांच करने से मन कर दिया है. बता दें रेपिड टेस्ट किट से जांच के लिए सोमवार को प्रशिक्षण कराया गया था. जिससे टेस्टिंग मंगलवार से शुरू होना था. लेकिन इस किट में कुछ खामियों के कारण फ़िलहाल इसपर रोक लगा दी गई है. जानकारी अनुसार इस किट से कोरोना की रिपोर्ट के लिए दो दिनों का इंतजार नहीं करना था. बल्कि दो बूंद खून से ही निगेटिव और पॉजिटिव का पता चल जाता. लेकिन इसमें खामी निकलने के बाद राज्य सरकार ने कहा है कि फिलहाल इसका इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने रैपिड टेस्ट किट पर कहा कि हमने इस किट का ट्रायल लिया. जिन मरीजों की रिपोर्ट पहले आ चुकी है उनके खून के सैम्पल से जांच की, लेकिन रिजल्ट डिफेक्टिव दिखे. हमलोगों ने आइसीएमआर के संज्ञान में यह बात पहुंचा दी है. वहीं  ICMR ने कहा है की दो दिनों तक रेपिड किट का इस्तेमाल नहीं किया जाय. ICMR इसकी समीक्षा करके हमें आगे इसके इस्तेमाल पर गाइडलाइन देगा. स्वास्थ्य सचिव ने यह भी माना कि खाजपुरा में पॉजिटिव महिला की रिपोर्ट में आई गड़बड़ी इस वजह से हो सकती है. हालांकि अभी भी उस महिला को पॉजिटिव के दायरे में ही रखा गया है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.