भूख से बेहाल मजदूर प्लेटफॉर्म पर बने ‘लुटेरे, रेलवे ने दी सफाई.
सिटी पोस्ट लाइव : बुधवार को 04014 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आनेवाले मजदूरों ने जिस तरह से कटिहार जंक्शन खाने के पैकेट और पानी के लिए मारामारी शुरू कर दी और खाने को लूटने लगे, उसको लेकर कई सवाल उठने लगे हैं.क्या ये मजदुर दिल्ली से भूखे प्यासे आ रहे थे.ट्रेन में इन्हें खाना नहीं मिला? गौरतलब है कि पुरनिया जा रही इस ट्रेन पर स्वर श्रमिकों के खाने का इंतजाम कटिहार स्टेशन पर किया गया था. लेकिन ट्रेन के रूकते ही मजदूर खाने के पैकेट पर टूट पड़े जिससे अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई. हालांकि, बाद में किसी तरह रेल प्रशासन ने स्थिति को संभाला. इस पूरे घटना का वीडियो वायरल (Video viral) हुआ तो रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन में भोजन लूट की इस घटना को गंभीरता से लिया है.
एनएफ रेल मंडल के सीपीआरओ सुभनान चंद्र ने इस पर बयान जारी करते हुए कहा कि बुधवार को नई दिल्ली-पूर्णिया ट्रेन में यात्रियों द्वारा आईआरसीटीसी द्वारा भोजन दिए जाने के बावजूद जो खाने-पीने की लूट की तस्वीर सामने आयी है, वो अत्यंत दुखद है. हालांकि उन्होंने कहा कि इस ट्रेन में भी आईआरसीटीसी के माध्यम से भोजन दिया गया था, लेकिन फिर भी ऐसी घटना दुखद है.उन्होंने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि कृप्या कर यात्रा के दौरान धैर्य बनाकर रखें. भारतीय रेल हर तरह से लोगों की सेवा के लिए तत्पर है. गौरतलब है कि बुधवार को 04014 श्रमिक स्पेशल नई दिल्ली-पूर्णिया ट्रैन में कटिहार जंक्शन पर यात्रियों द्वारा भोजन लूट की तस्वीर वायरल होने के बाद रेल सीपीआरओ का सुभनन चंद्र को ये बयान जारी करना पड़ा.
दरअसल चार मई से देश के अलग-अलग प्रांतों से कटिहार जंक्शन पर ट्रेनों के पहुंचने के सिलसिला लगातार जारी है. अब तक एक दर्जन से अधिक ट्रेनें कटिहार जंक्शन पहुंच चुकी हैं.रेल प्रशासन और कटिहार जिला प्रशासन ने नियमों का हवाला देते हुए स्टेशन के भीतर मीडिया कवरेज पर रोक लगाते हुए पत्रकरों के प्रवेश पर रोक लगा रखी है. लेकिन इस बीच बुधवार को 04014 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जुड़ी भोजन लूट का वीडियो वायरल होने के बाद एनएफ रेल मंडल के सीपीआरओ को सामने आकर बयान देना पड़ा.उन्होंने कहा लोग यात्रा के दौरान धैर्य रखें. रेलवे अपने यात्रियों के लिए तमाम व्यवस्था कर रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि रेलवे द्वारा अगर पर्याप्त व्यवस्था की गई होती तो यात्रियों को भोजन का लुटेरा क्यों बनना पड़ा?
Comments are closed.