City Post Live
NEWS 24x7

पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल JLNMCH से 30 सिलेंडर गायब होने पर सवालों में घिरा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना महामारी के बीच एक के बाद घोटाले सामने आये हैं. वहीं, अस्पतालों की लचर व्यवस्था भी सबके सामने आई है. इसी क्रम में भागलपुर का जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल एक बार फिर सवालों के घेरे में है.  दरअसल, जेएलएनएमसीएच में रखे अस्पताल के 30 सिलेंडर गायब हो गए हैं. यह सिलिंडर अप्रैल से लेकर 15 मई के बीच गायब हुए हैं. बताया जा रहा है कि 10 अप्रैल के बाद जब संक्रमण बढ़ रहा था तब अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई थी.

इस दौरान कई मरीजों को अस्पताल में सिलिंडर मिले तो, कईयों ने बाहर से मंगवाया था. इस बीच 30 सिलेंडर गायब हो गए लेकिन, इसका लेखा-जोखा किसी के पास नहीं है. अस्पताल प्रबंधन ने जब इंचार्ज से पूछा तो तीनों इंचार्जों ने अस्पताल में तैनात अधिकारियों पर इसका ठीकरा फोड़ दिया. उसके बाद जब अस्पताल अधीक्षक डॉ. असीम कुमार दास ने कहा कि इसकी भरपाई नर्सों के वेतन काटकर किए जाएंगे. तब नर्सों ने आंदोलन करने की धमकी दे दी.

वहीं इस मामले में अस्पताल अधीक्षक असीम कुमार दास ने गायब हुए ऑक्सीजन सिलेंडर की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम का गठन किया है. यह टीम सिलेंडर गायब होने की हर पहलुओं को खंगालेगी और जांच करेगी. अस्पताल अधीक्षक डॉ. असीम कुमार दास ने कहा कि सिलेंडर कब कौन ले गए, इसका पता लगाना कठिन हो गया है.  इसके लिए तीन सदस्यीय टीम बनाया गया है. जो भी दोशी पाए जाएंगे उन पर कठोर कार्रवाई होगी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.