City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी जोरों पर, बच्चों के लिए बनाये जायेंगे 1516 कोविड डेडिकेटेड बेड

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: सूबे के जिलों में कोरोना का कहर काफी कम हो गया है. जिसको लेकर सरकार द्वारा राज्य में काफी कुछ सामान्य कर दिया गया है. लेकिन, इस बीच कोरोना के तीसरी लहर की भी चर्चा खूब जोरों पर है. तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक भी मानी जा रही है. इसे लेकर सरकार द्वारा लगातार लोगों को एहतियात बरतने की अपील भी की जा रही है. वहीं, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बिहार सरकार ने भी कमर कस ली है. इस लहर से बचने की तैयारियां खूब जोरों पर है.

बिहार सरकार द्वारा बच्चों के लिए 1516 कोविड डेडिकेटेड बेड बनाये जाने की खबर सामने आ रही है. इनमें 456 हाइब्रिड ICU और 1060 ऑक्सीजन वाले बेड शामिल हैं. वहीं, इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का कहना है कि, कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए बच्चों के लिए बिहार में करीब 1516 कोविड डेडिकेटेड बेड बनाए जाएंगे. बिहार सरकार ने केंद्र को बच्चों के डेडिकेटेड बेड को लेकर प्रस्ताव भेजा था, जो मंजूर हो गया है.

साथ ही कहा कि, केंद्र सरकार से राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद राज्य स्वास्थ्य समिति ने BMICL को निविदा निकालकर आगे की कार्रवाई करने को कहा है, ताकि तय समय पर राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में बेड तैयार किया जा सके. अब कयास लगाये जा रहे हैं कि, मार्च 2022 तक बच्चों के डेडिकेटेड बेड की व्यवस्था अस्पतालों में हो जायेंगे. इसके साथ ही प्रखंड, अनुमंडल और सदर अस्पताल से लेकर मेडिकल कॉलेजों में संसाधनों को बढ़ाया जा रहा है और लगातार दिशा-निर्देश जारी किये जा रहे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.