City Post Live
NEWS 24x7

पीएम मोदी ने ‘कोरोना कर्फ्यू’ को रोकथाम के लिए बताया जरुरी, बोले- दुनियाभर में ये कारगर

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की है। इस बैठक के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्रियों का सुझाव जरूरी है। एक बार फिर से चुनौतीपूर्ण स्थिति बन रही है। एक बार फिर शासन व्यवस्था में सुधार जरूरी है। लोग लापरवाह दिख रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि देश पहले फेज की पीक से आगे बढ़ चुका है। कई राज्य पहले फेज की पीक को पार कर चुके हैं। कई राज्य इस तरफ बढ़ रहे हैं। पीएम ने नाइट कर्फ्यू की वकालत करते हुए कहा कि इसकी जगह हमें कोरोना कर्फ्यू शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे लोगों में संदेश जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग सवाल उठाते हैं कि क्या कोरोना सिर्फ रात में फैलता है तो मैं कहना चाहता हूं कि नाइट कर्फ्यू का फॉर्मूला दुनियाभर में
आजमाया गया है।

पीएम मोदी ने कहा कि अच्छा होगा हम कोरोना कर्फ्यू रात 10 बजे से चालू करें और सुबह तक चले। ये लोगों को जागरुक करने के काम आ रहा है। पीएम ने कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद, हमारे पास पहले की अपेक्षा बेहतर अनुभव है, संसाधन हैं, और वैक्सीन भी है। जनभागीदारी के साथ-साथ हमारे परिश्रमी डॉक्टर्स और हेल्थ-केयर स्टाफ ने स्थिति को संभालने में बहुत मदद की है और आज भी कर रहे हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.