City Post Live
NEWS 24x7

काेराेना के माइल्ड लक्षणवाले मरीजों के ईलाज में कारगर है फाइटोरिलीफ दवा

एल्कैम लाइफ की फ्लू, कॉमन कोल्ड और गले की खराश की दवा है फाइटोरिलीफ सात साल है पुरानी .

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : फ्लू, कॉमन कोल्ड और गले की खराश दूर करने के काम में आनेवाली एल्कैम लाइफ की फाइटोरिलीफ दवा कोरोना के संक्रमण को रोकने में कामयाब है.लेकिन यह हलके लक्ष्णवाले मरीजों के लिए ही कारगर है. एम्स के डॉक्टरों के अनुसार क्वारेंटाइन में और अस्पताल में एडमिट हुए 100 मरीजों पर इस टैबलेट का क्लीनिकल ट्रायल किया गया. इसे दो ग्रुप में बांटा गया.50 एम्स में एडमिट मरीज और दूसरे मेंहोम क्वारेंटाइन में रह रहे 50 मरीजों पर ट्रायल किया गया.ज्यादातर मरीज 7 से 10 दिन में ही नेगेटिव हो गये.

डॉक्टरों के अनुसार फाइटोरिलीफ में हल्दी, अदरक और अनार के तत्व हैं. हल्दी में करक्यूमिनोइड्स के फाइटोएक्टिव्स, अनार में एलाजिक एसिड और अदरक में जिंजरोल व शोगोल शामिल है. इन फाइटोरिलीफ के सहक्रियात्मक प्रभाव के परिणामस्वरूप एक मजबूत एंटी-वायरल, वायरुसाइडल और एंटी-बैक्टीरियल क्रिया होती है, जो विभिन्न वायरल उपभेदों के खिलाफ प्रभावी हो सकती है.एल्कैम लाइफ के सीईओ नरेंद्र नाथ दास के अनुसार यह दवा सात साल से मार्केट में है. इसका इस्तेमाल फ्लू, कॉमन कोल्ड और गले में खराश के लिए होता रहा है. कोरोना संक्रमण जब शुरू हुआ तो पिछले साल मई में एम्स से संपर्क कर कहा गया कि यह कोरोना मरीजों के माइल्ड और शुरुआती लक्षणों के लिए लिए यह दवा कारगर है या नहीं, ट्रायल कर इसे बताएं. पिछले साल नंवबर से इस साल मार्च तक ट्रायल हुआ और परिणाम अच्छे रहे.

एल्कैम लाइफ दवा कंपनी का दावा है कि यह दवा खांसी, सर्दी और फ्लू का कारण बनने वाले वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी को चार गुना तक बढ़ाने में प्रभावी है. अब तो ट्रायल में भी ये बात साफ़ हो गई है कि हलके कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को यह दावा स्वस्थ कर सकती है.हालांकि इस दवा का इस्तेमाल भी डॉक्टर की सलाह से ही करने का सुझाव दिया गया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.