सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए बिहार में 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. इसके बावजूद कहीं भी कोरोना मरीजों के आंकड़ों में गिरावट नहीं देखने को मिल रही है. पटना के कोरोना मरीजों के आंकड़े भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, दूसरी तरफ लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही है. लॉकडाउन के गाइडलाइन के अनुसार पटना के दुकानों और बाज़ारों को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खोलने का निर्देश दिया गया है.
इसके साथ ही जिलाधिकारी के निर्देश पर भीड़-भाड़ वाले सब्जी मंडियों को दूसरे जगह पर शिफ्ट किया गया है. दूसरे जगहों पर शिफ्ट के बावजूद भी इन सब्जी मंडियों में भीड़ कहीं भी कम होते नहीं दिख रही है. बहुत से सब्जी विक्रेता बिना मास्क के ही नज़र आ रहे हैं. अमूमन बिहार के सभी सब्जी मंडियों का यही हाल है. पटना के मीठापुर सब्जी मंडी को गर्दनीबाग स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया है वहां भी बेतहासा भीड़ है.
सरकार द्वारा सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक बाजार और दूकान खोलने की छूट दी गयी है. लेकिन, इस दौरान लोगों की जबरदस्त भीड़ जुटती है जिसके कारण संक्रमण का खतरा काफी बढ़ जाता है. इस दौरान कई लोग कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन करते हुए भी दिखते हैं. बता दें कि, कई जगहों पर लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सख्ती अपनायी गयी है है. साथ ही गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की गयी है.