सिटी पोस्ट लाइव : कल से विमान उड़ान भरेगें. केवल घरेलू विमानों को उड़ान की अनुमति दी गई है.दिल्ली से पहली उड़ान एक विमान कोलकाता के लिए सुबह 4:30 बजे भरेगा.लेकिन नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आरोग्य सेतु एप में ग्रीन स्टेटस मिलने के बाद भी यात्रियों को क्वारेंटाइन न किए जाने का केंद्र सरकार के निर्देश को कई राज्य मानने के लिए तैयार नहीं हैं.
केरल, कर्नाटक, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, पंजाब, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर ने कहा है कि वह अपने यहां आने वाले हवाई यात्रियों को 14 दिन तक क्वारेंटाइन करेंगे.कर्नाटक ने कहा है वह महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु, दिल्ली और मप्र से आ रहे लोगों को क्वारेंटाइन करेगा. वहीं केरल ने कहा कि घरेलू उड़ानों से आ रहे सभी यात्रियों को क्वारेंटाइन में रहना होगा.
महाराष्ट्र और तमिलनाडु उड़ानें शुरू करने के खिलाफ हैं. विमान से बिहार आने वाले यात्रियों को क्वारेंटाइन नहीं किया जाएगा. सिर्फ विदेशी नागरिक जो वंदे भारत मिशन के तहत गया आएंगे, उन्हें ही क्वारेंटाइन किया जाएगा. इसके लिए उन्हें भुगतान करना पड़ेगा। पहले आए विदेशी यात्री भी पेड क्वारेंटाइन किए गए हैं.
Comments are closed.