जदयू विधायक के गांव में लोगों को कोरोना को लेकर फैली है भ्रांतियां, टीका देने गए स्वास्थ्यकर्मियों को भगाया
सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के कुछ गांव में कोरोना वैक्सीन को लेकर अब तक भ्रांतियां फैली हुई है. कई इस पर भरोसा कर कोरोना वैक्सीन को अपना रहे हैं तो वहीं कईयों ने इसे सिरे से नकार दिया है. इसी क्रम में खबर जदयू विधायक गोपाल मंडल के गांव से जहां के लोगों कोरोना वैक्सीन को लेने से इनकार कर दिया है. यहां तक कि नवगछिया के दियारा इलाकों में लोगों ने टीके का विरोध कर स्वास्थ्यकर्मियों सहित बीडीओ और पीएचसी प्रभारी को भगा दिया. इसके साथ ही उन्होंने गांववासियों ने अपशब्द भी कहे.
जानकारी के मुताबिक, इस पर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रंजन कुमार, बाल विकास परियोजना के पर्यवेक्षक पल्लवी कुमारी, शिक्षक विनोद मंडल, आशा कार्यकर्ता किरण कुमारी, आंगनवाड़ी सेविका पिंकी देवी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी मानने को तैयार नहीं हुआ.
दरअसल, गांववासियों का कहना है कि, कोरोना वैक्सीन लेने के बाद भी लोगों की तबियत ख़राब हो रही है और वे बीमार हो जा रहे हैं. इसके साथ ही महिलाओं ने टीका लेने से बांझ होने का अंदेश जताते हुए टीका नहीं लगवाने की बात कही. वहीं, वैक्सीन को लेकर गांववासियों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन, वे नहीं माने. इस पर विधायक गोपाल मंडल का कहना है कि गांववासियों की गलतफहमियों को डोर किया जायेगा. साथ ही उनका यह भी कहना है कि स्वास्थ्यकर्मियों को भागने को लेकर किसी तरह की खबर उन्हें नहीं मिली. इस मामले में पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी.
Comments are closed.