दो दिनों के लिए सील किया गया पटना का IGIMS अस्पताल,किया जा रहा सैनिटाइज.
सिटी पोस्ट लाइव :पटना का सबसे बड़ा अस्पताल कोरोना संक्रमण (Bihar Corona Update) की चपेट में आ गया है. पटना (Patna) के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल आईजीआईएमएस (IGIMS, Patna) में अगले दो दिनों तक के लिए सभी आइसोलेशन वार्ड को सील कर दिया गया है. अधीक्षक डॉ मनीष मंडल के अनुसार नॉन कोविड हॉस्पीटल घोषित होने के बाद यहां कैंसर, टीबी और किडनी के मरीजों का इलाज चल रहा था. लेकिन पिछले कुछ दिनों में इन्हीं मरीजों में कुल 3 को कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद मरीजों के संक्रमण में आए अस्पतालकर्मी भी कोरोना के शिकार हो गए.
मनीष मंडल के अनुसार अस्पताल की एक नर्स, सफाईकर्मी और एक पारा मेडिकल स्टाफ में पॉजिटिव की पुष्टि होते ही संपर्क में आये सभी चिकित्सकों और कर्मियों को जहां क्वारेंटीन में रखा गया है. सभी आइसोलेशन वार्ड को अगले 48 घंटे तक सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है.हालांकि अधीक्षक की मानें तो अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को भर्ती लिया जायेगा.
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य के 30 जिले इस बीमारी की चपेट में हैं और अब तक तीन मरीजों की मौत हो चुकी है. इस महामारी के मरीजों की संख्या जहां बिहार में 466 है वहीं पटना के कई इलाकों में भी इस बीमारी का संक्रमण है. शुक्रवार को बिहार में कोरोना के अब तक 41 नए केस मिल चुके हैं वहीं एनएमसीएच अस्पताल में एक कैदी दम तोड़ चुका है.
Comments are closed.