पटना हाईकोर्ट ने फिर से नीतीश सरकार को कटघरे में किया खड़ा, कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर किया सवाल
सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कोरोना के मामले इन दिनों काफी हद तक कम गए हैं. लेकिन, अभी भी इसका खतरा पूरी तरह से टला नहीं है. लोगों को अभी भी कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करने को लेकर हिदायत दी जा रही है. इसी क्रम में पटना हाईकोर्ट ने एक बार फिर से अपनी सक्रियता को बढ़ाते हुए नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है. दरअसल, पटना हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कोरोना से निपटने को लेकर जो भी तैयारियां की जा रही है, उसे लेकर सवाल किया है.
बता दें कि, कोरोना की तीसरी लहर ने आहट दे दी है. वहीं, कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए काफी भयावह मानी जा रही है. वहीं, अब पटना हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार से सवाल कर दिया है. शिवानी कौशिक व अन्य की याचिकाओं पर चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने सुनवाई की. पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को बताने के लिए कहा है कि करोना महामारी के संभावित तीसरे लहर को रोकने के लिए क्या कार्रवाई की जा रही है.
साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार को यह भी बताने के लिए कहा कि, राज्य में वैक्सीनेशन देने की स्थिति क्या है, साथ ही अभी राज्य में कोरोना के कितने पॉजिटिव मरीज हैं. साथ ही कोर्ट ने इन सभी मुद्दों पर राज्य सरकार को अगली सुनवाई में पूरा ब्योरा पेश करने का आदेश दिया गया है. बता दें कि, इससे पहले कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी पटना हाईकोर्ट ने काफी सक्रियता दिखाते हुए नीतीश सरकार को लगातार अपने निशाने पर ले रही थी और कोरोना से निपटने को लेकर सरकार की सभी गतिविधियों पर अपनी नजर बनाये हुई थी.
Comments are closed.