सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शनिवार से कोरोना के नए गाइडलाइन जारी किए गए हैं । जिसके तहत शाम 7 बजे के बाद एसेंशियल सर्विसेज को छोड़ कर सभी दुकानों को बंद करने का निर्देश सरकार की ओर से जारी किया गया है । इसको लेकर आज पटना की सड़कों पर जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र शर्मा उतरे । डीएम और एसएसपी ने दुकानदारों को दुकान बंद करने का निर्देश दिया और सरकार के आदेश का पालन करने की भी अपील
की।
बिहार सरकार के जारी कोरोना गाईडलाइन का पहले दिन अनुपालन करवाने के लिए डीएम-एसएसपी के साथ पूरा प्रशासनिक अमला सड़क पर उतर गया। डीएम चंद्रशेखर सिंह ने खुद पटना जंक्शन समेत कई इलाकों में घूम-घूम कर दुकानों को बंद करवाया । इस दौरान कई दुकानदारों को चेतावनी भी दी गयी।
डीएम चंद्रशेखर सिंह ने लोगों से अपील की कि ये लोगों को स्वास्थ्य के मद्देनजर फैसला लिया गया है। लोगों को खुद जागरुक होकर इसका पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नये गाइडलाइन के तहत तमाम दुकानों को 7 बजे तक बंद कर दिया जाना है। जो लोग इस आदेश का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
Comments are closed.