पटना को कर दिया गया है पूरा सील, चप्पे चप्पे पर तैनात हैं मजिस्ट्रेट.
सिटी पोस्ट लाइव : पिछले 15 दिनों में पटना में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है.आगे भी पटना बचा रहे इसको लेकर पटना की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. नालंदा और बेगूसराय के हॉटस्पॉट बनने के बाद पटना को सेफ करने के लिए इसकी सीमाओं को सील कर दिया गया है.पटना को सील करने के बाद अब पटना से ना कोई व्यक्ति बाहर जा सकता है और ना ही पटना में प्रवेश कर सकता है. पटना जिला प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है और सिर्फ आपातकाल सेवा के लिए ही लोग आ जा सकते हैं.
पटना डीएम कुमात रवि ने कहा है कि पटना के बॉर्डर में जितने भी आने जाने वाले रास्ते हैं उन सभी पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनात कर दी गई है. उनको निर्देशित किया गया है जो लोग अनावश्यक इधर से उधर आने जाने का प्रयास कर रहे हैं उन पर सख्त एक्शन लिया जाए. इसके साथ ही डीएम रवि कुमार ने बताया कि केवल पास होल्डर और आवश्यक कार्य में लगे लोगों की ही परमिन दिया जाएगा.गौरतलब है कि मुंगेर और सिवान में कोरोना का सबसे बड़ा चेन बनानेवाले दोनों व्यक्ति पटना एअरपोर्ट पर ही उतरे थे.एअरपोर्ट से ऑटो से मीठापुर बस स्टैंड गए थे. वहां से बस से मुंगेर एयर सिवान पहुंचे थे.सरकार ने इनसे जुड़े चेन की पहचान कर पटना को संक्रमित होने से बचा लिया.
Comments are closed.