सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना ने अब एक IPS अधिकारी को अपना शिकार बना लिया है. बिहार के एक आईपीएस अफसर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जो शाहाबाद के इलाके में एक जिले के SP बताये जा रहे हैं.बिहार पुलिस के एक एसपी रैंक के एक बड़े अफसर के कोरोना संक्रमित होने से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया है.फिलहाल संक्रमित पुलिस अधीक्षक की इलाज चल रहा है. माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के टच में आने से एसपी भी संक्रमित हुए हैं.
खबर के अनुसार सोमवार को पुलिस अधीक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल उन्हें इलाज के लिए आइसोलेट कर दिया गया है. उनके संपर्क में आये लोगों को क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है. कुछ लोगों के सैंपल जांच के लिए पटना भेजे जायेंगे.सूत्रों के मुताबिक जो एसपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वो हाल ही में पटना भी आये हुए थे. एक पत्रकार के श्रंद्धाजलि समारोह में उन्होंने हिस्सा भी लिया था. इस दौरान वह उन्होंने पटना के कई छोटे-बड़े पत्रकारों से मुलाकात भी की थी. एक करीबी सूत्र ने यह भी बताया कि एसपी सोमवार को फिर से पटना आनेवाले थे. पटना के एक बड़े होटल में राज्य के एक सीनियर अफसर की बहन की शादी में शरीक होने वाले थे. परंतु सैंपल देने के बाद उन्होंने खुद को पहले से क्वारंटाइन कर लिया था. लिहाजा वह पटना शादी समारोह में शामिल न हो सके.
Comments are closed.