बिहार में बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्या, 43 पॉजिटिव केस आये सामने
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में को रोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आज एक बार फिर से 4 नए केस सामने आए हैं और अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 43 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार आज जो नए केस मिले हैं वे सभी सिवान के हैं. और एक ही परिवार की महिलाएं शामिल हैं.
4 महिलाओं में कोरोना पॉजिटिव मिला है उनकी उम्र 26 साल 18 साल 12 साल और 29 साल है यह सभी महिलाएं ओमान से आए शख्स के संपर्क में आईं थी. सिवान में ओमान से आए शख्स का कोरोना चेन लगाता बढ़ता जा रहा है. सिवान बिहार में कोरोना का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है. सिवान में कोरोना के बढ़ते चेन को देखते हुए ओमान से आए शख्स की इलाके के आसपास के करीब125 लोगों को आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया है. सिवान प्रशासन तेजी से लगा हुआ है कि ओमान से आए शख्स के कोरोना चेन को जल्द से जल्द तोड़ा जा सके.
गौरतलब है कि सिवान जिला राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय का गृह जिला है. स्वास्थ्य मंत्री के जिले में कोरोना ने तबाही मचा दिया है.सूत्रों के अनुसार यहाँ के ज्यादातर लोग अरब देशों में रहते हैं.लॉक डाउन में सभी घर पहुँच गए हैं जिससे संक्रमण का खतरा बहुत बढ़ गया है.
Comments are closed.