झारखंड में तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, 5 नये मरीज मिले
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार का पड़ोसी राज्य झारखंड भी कोरोना वायरस के संक्रमण की जद में है। एक सप्ताह पहले तक झारखंड में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला था लेकिन अब यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। झारखंड में कोरोना से पहली मौत बोकारो के गोमिया में हुई है वहीं आज कोरोना के 5 नये मरीज भी मिले हैं।
जानकारी के मुताबिक राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में एक साथ 5 नये कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने का बाद हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि हिंदपीढ़ी के कोरोना पॉजिटिव महिला व उसके परिवार के पांच सदस्यों के पॉजिटिव पाये जाने के बाद इस पूरे परिवार के संपर्क में आने वाले 35 लोगों को चिह्नित किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की चार सदस्यीय टीम हिदपीढ़ी गयी है। इन लोगों को क्वारेंटाइन करने की तैयारी चल रही है। रांची के उपायुक्त और एसएसपी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि आज राजधानी के मेन रोड स्थित हिंदपीड़ी इलाके में एक साथ 5 नये कोरोना के मरीज मिले है। मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं पूरे हिंदपीड़ी इलाके को सील कर दिया गया है।
Comments are closed.