City Post Live
NEWS 24x7

चेक रिपब्लिक-इटली-बेल्जियम में लॉकडाउन ख़त्म करने की तैयारी.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

चेक रिपब्लिक-इटली-बेल्जियम में लॉकडाउन ख़त्म करने की तैयारी.

सिटी पोस्ट लाइव : यूरोप में सरकार ने लॉक डाउन हटा लिया है. चेक स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वहाँ अब 10 लोगों तक के समूह में लोग बाहर जा सकते हैं.चेक रिपब्लिक में 16 मार्च को लॉकडाउन शुरु हुआ था.सोमवार से वहाँ देश से बाहर जाने की भी छूट होगी मगर सख़्त शर्तों के साथ. बाहर से आए यूरोपीय संघ के लोगों को सीमा पर टेस्ट करवाना होगा और ये सुबूत देना होगा कि वो हाल के समय में कोरोना संक्रमित नहीं थे.

इटली में लॉकडाउन ख़त्म करने के दूसरे चरण की तैयारी हो रही है. 14 अप्रैल से वहाँ बहुत सीमित मात्रा में ढील दी जाने लगी थी. खाने-पीने के सामानों और दवा की दुकानों के अलावा कुछ और छोटी दुकानों को खोलने दिया गया था.दूसरे चरण में कंस्ट्रक्शन, मैन्युफ़ैक्चरिंग के अलावा सार्वजनिक यातायात के कुछ साधनों को भी खोलने की तैयारी की गई है. समझा जा रहा है कि लॉकडाउन में सोमवार से रियाय दिया जाना शुरु हो जाएगा.

बेल्जियम में विशेषज्ञों का एक पैनल 4 मई से कुछ ढील देने के बारे में अपनी योजना सामने रखने वाला है. 18 मई से रियायत को और बढ़ाया जाएगा. तब हेयर कटिंग सैलून और स्कूल भी खोले जा सकते हैं.सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कॉन्स्टेबल कह रहे हैं कि एलजी साहब का ऑर्डर है, अज़ान नहीं होगी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.