सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना इलाज में लगे जूनियर डॉक्टरों के 27 अगस्त से हड़ताल पर जाने के फैसले पर पटना हाईकोर्ट ने ब्रेक लगा दिया है.कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा उपकरणों की मांग को लेकर अब जूनियर डॉक्टर्स ने हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया था. लेकिन पटना हाईकोर्ट ने जूनियर डॉक्टरों की प्रस्तावित हड़ताल पर रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने कोरोना की गंभीरता को देखते हुए यह फैसला लिया है.इसके साथ ही कोर्ट ने रविवार से हड़ताल पर गये नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मियों को तुरंत काम प लौट आने का निर्देश दिया है.
पटना हाईकोर्ट ने अपने आदेश में साफ कहा है कि हड़ताल समाप्त नहीं किया गया तो इस अवमानना माना जाएगा. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने जूनियर डॉक्टरों के एसोसिएशन और बिहार स्टेट कॉन्ट्रक्चुअल हेल्थ इंप्लाइज फेडरेशन को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि वो अपने माध्यम से नोटिस की कॉपी इन दोनों संगठनों को उपल्बध करवाए. ताकि 26 अगस्त को कोर्ट में मौजूद होकर वो अपनी बात बताएं.
Comments are closed.