सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर अहम बैठक की गयी. इस बैठक में अनलॉक 4 का ऐलान कर दिया गया है. सीएम नीतीश कुमार ने ट्विटर के जरिये यह जानकारी दी और लिखा कि, “रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकान का संचालन 50% बैठने की क्षमता के साथ हो सकेगा। अभी भी सावधानी की जरूरत है।” बता दें कि, कोरोना के केस में काफी कमी हुई है लेकिन फिर भी अभी एहतियात बरतने की जरूरत है.
(3/3) रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकान का संचालन 50% बैठने की क्षमता के साथ हो सकेगा। अभी भी सावधानी की जरूरत है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 5, 2021
साथ ही उन्होंने लिखा कि, “विश्वविद्यालय, सभी कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान, ग्यारहवीं एवं बारहवीं तक के विद्यालय 50% छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे। शैक्षणिक संस्थानों के व्यस्क छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मियों के लिए टीकाकरण की विशेष व्यवस्था होगी।” कोरोना की दूसरी लहर के कारण सूबे के स्कूल और कॉलेज पिछले कई महीनों से बंद थे. लेकिन, अब सभी शिक्षण संस्थानों को खोलने के आदेश दे दिए गए हैं.
(2/3) विश्वविद्यालय, सभी कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान, ग्यारहवीं एवं बारहवीं तक के विद्यालय 50% छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे।
शैक्षणिक संस्थानों के व्यस्क छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मियों के लिए टीकाकरण की विशेष व्यवस्था होगी।— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 5, 2021
अनलॉक 4 में सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों को भी खोलने के आदेश दिए गए हैं. नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “कोरोना स्थिति की समीक्षा के बाद सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है। टीका प्राप्त आगंतुक कार्यालय में प्रवेश पा सकेंगे।”
कोरोना स्थिति की समीक्षा के बाद सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है। टीका प्राप्त आगंतुक कार्यालय में प्रवेश पा सकेंगे। (1/3)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 5, 2021
Comments are closed.