सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कोरोना महामारी के बीच गंगा नदी में सैकड़ों की तादाद में शवों के मिलने का मामला अब गरमा गया है. अब पटना हाईकोर्ट ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए सरकार से जवाब मांग लिया है. वहीं, अब एक बार फिर से नीतीश सरकार घेरे में आ गयी है. बता दें कि, कोरोना माहमारी के बीच भी कोर्ट में सुनवाई जारी है और अब पटना हाईकोर्ट ने बक्सर के पास गंगा नदी में पाए गए शवों के मामले पर राज्य सरकार को कल तक जवाब देने का आदेश दिया है.
जानकारी के मुताबिक, चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने मामले में सुनवाई करते हुए इस मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है. वहीं, इस दौरान कोविड से निबटने के लिए सरकार की किस तरह की तैयारियां जारी है, इस मामले में भी सुनवाई हुई. बता दें कि, बक्सर जिले में गंगा नदी से अब तक करीब 71 लाश बरामद किये गए हैं, जिसके बाद हड़कंप का माहौल बना हुआ है. वहीं, उत्तर प्रदेश में भी करीब 25 शव मिलने की खबर है. बता दें कि, कोरोना महामारी को लेकर कोर्ट सरकार के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है और लगातार सरकार की गतिविधियों पर अपनी नजर बनायी हुई है.
Comments are closed.