City Post Live
NEWS 24x7

BJP MLA को पास जारी करनेवाले SDO संकट में, DM भी हैं निशाने पर.

पास जारी करनेवाले ऑफिसर पर होगी कार्रवाई, सरकार ने पूछा-आपने कोटा का पास क्यों किया जारी.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

BJP MLA को पास जारी करनेवाले SDO संकट में, DM भी हैं निशाने पर.

सिटी पोस्ट लाइव :BJP विधायक अनिल कुमार सिंह को कोटा से अपनी बिटिया को बिहार लाने के लिए पास देनेवाले अधिकारी फंस गए हैं. वैसे  तो विधायक बार बार ये बता रहे हैं कि उन्होंने डीएम से संपर्क किया था.डीएम ने ही उन्हें पास लेने की सलाह दी थी.लेकिन बिहार सरकार ने स्पष्टीकरण की मांग कर दी है, पास जारी करनेवाले एसडीओ साहब को.अब देखना ये है कि एसडीओ साहब क्या जबाब देते हैं.अगर उन्होंने ये कह दिया कि डीएम साहब के निर्देश पपर उन्होंने ऐसा काम किया था,तो डीएम साहब भी बच नहीं पायेगें.

गौरतलब है कि  नवादा के सदर एसडीओ  ने  हिसुआ के भाजपा विधायक अनिल सिंह को कोटा जाने और आने के लिए पास जारी किया था.  सदर एसडीओ ने  विधायक अनिल सिंह को अपने बेटे को  कोटा से लाने के लिए  16  अप्रैल से लेकर  25 अप्रैल  तक दूसरे राज्य में जाने और फिर आने के लिए  पास जारी किया था. आज मीडिया में खबर आने के बाद  सरकार ने  आंखें तरेर दी है  और SDO से स्पष्टीकरण की मांग की है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोटा में फंसे छात्रों को बिहार लाने  के पक्ष में नहीं हैं.उनका कहना है कि ये लॉक डाउन का उल्लंघन होगा.बिहार सरकार तो यूपी सरकार द्वारा छात्रों को वापस लाये जाने का भी विरोध कर चुकी है.लेकिन इसके वावजूद उनके ही अधिकारी द्वारा विधायक जी को पास दे दिए जाने के बाद नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं.लेकिन एक बात तो साफ़ है कि एसडीओ ने ये पास डीएम के कहने पर ही जारी किया है.सबसे बड़ा सवाल क्या एसडीओ साहब नप जायेगें और डीएम साहब बच जायेगें.सूत्रों के अनुसार दोनों के खिलाफ कारवाई तय है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.