सिटी पोस्ट लाइव : एक तरफ लॉक डाउन में छूट दी जा रही है. अनलॉक 1 शुरू हो चूका है. दूसरी तरफ कोरोना के संक्रमण में तेजी आ रही है. बिहार में कोरोना का ग्राफ सोमवार को भी तेजी से बढ़ा है. सोमवार के ताजा अपडेट के अनुसार पूरे राज्य में आज 73 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4000 के पास हो गई है. खास बात यह है कि इस बीमारी ने अब राज्य के लगभग सभी जिलों के नए क्षेत्रों में अपना पैर पसार लिया है.
पटना में जहां 8 नए इलाकों में इस महामारी के फैलने की खबर है. बिहार के सबसे बड़े कैंसर संस्थान महावीर कैंसर हॉस्पिटल में भी कोरोना के 3 मरीज मिल चुके हैं.सोमवार को गोपालगंज से तीन सारण से तीन पूर्वी चंपारण से छह, पटना के कंकड़बाग से दो, सिवान से एक, जहानाबाद से दो, रोहतास से दो भागलपुर से एक मधुबनी से पांच कटिहार से 10 खगड़िया से 12 और सुपौल से 9 नए केस सामने आए हैं.
बिहार में अब तक इस बीमारी से जहां 23 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 1520 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी जा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 2329 है. लेकिन कोरोना के संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच लॉक डाउन में दी जा रही छूट की वजह से संक्रमण का खतरा और भी ज्यादा बढ़ गया है. अगर इसी रफ़्तार से संक्रमण बढ़ता रहा तो बिहार में स्थिति बेकाबू हो जायेगी.हालांकि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय दुसरे राज्यों से बिहार की स्थिति बेहतर बता रहे हैं. लेकिन ये स्थिति कबतक रहेगी,उन्हें भी नहीं पता.
Comments are closed.