सिटी पोस्ट लाइव :बिहार की राजधानी पटना में कोरोना का जलजला आ गया है.पटना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हजार के पार हो गई है. मंगलवार को पटना जिले में कुल 354 कोरोना संक्रमित मिले. अब संक्रमितों की कुल संख्या 10 हजार 319 हो गई है. पटना में पहला कोरोना संक्रमित 22 मार्च को मिला था. मंगलवार को पटना के सात संक्रमितों की मौत हो गई जबकि पांच डॉक्टर कोरोना संक्रमित हुए हैं. पांच की मौत एम्स में , एक की पीएमसीएच में और एक की एनएमसीएच में हुई है.
संक्रमित डॉक्टरों में तीन आईजीआईएमएस के और दो एम्स के बताए जा रहे हैं. पटना सिटी से 14, फुलवारी से आठ, कंकड़बाग, कदमकुआं और गर्दनीबाग से पांच-पांच, आशियाना से तीन, राजीवनगर से दो, पाटलिपुत्रा कॉलोनी से दो, कुरथौल से दो, मीठापुर से दो, एसके पुरी के एक ही अपार्टमेंट के दो, बोरिंग कैनाल रोड से दो के अलावा कई अलग-अलग मोहल्ले से मिले हैं.
एम्स पटना में पटना के पांच मरीजों की मौत कोरोना से हो गई. इनमें शेखपुरा के केशवेंद्र कुमार, नासीरगंज का अनिल बारीक, सबनपुरा की नासरीन अंजुम, बोरिंग कैनाल रोड के रजनीकांत झा और आशियाना मोड़ के प्रवीण कुमार शामिल हैं. एम्स में मंगलवार को कुल 32 लोग भर्ती हुए. इनमें से 20 पटना के हैं..साथ ही दो डॉक्टर और दो नर्सिंग स्टाफ भी संक्रमित हुए हैं. 20 संक्रमितों में बोिरंग कैनाल रोड, एसके पुरी, राजरीवनगर, फुलवारी शरीफ, चित्रगुप्त नगर आदि मोहल्ले के लोग शामिल है.
Comments are closed.