City Post Live
NEWS 24x7

पटना का मैक्स डायग्नोस्टिक सेंटर सील, कर्मचारियों को किया गया कोरोनटाईन

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पटना का मैक्स डायग्नोस्टिक सेंटर सील, कर्मचारियों को किया गया कोरोनटाईन.

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के मीठापुर बस स्टैंड से सटे पोपुलर हॉस्पिटल को आज जिला प्प्रशासन ने सील करवा दिया है.गौरतलब है कि इसी हॉस्पिटल में वैशाली जिले के राघोपुर  के कोरोना मरीज का ईलाज चार दिनों तक हुआ था.यहाँ रहते हुए उसने बाईपास से सटे कई निजी लैब में उसने जांच भी कराई थी. जिला प्रशासन पोपुलर हॉस्पिटल को सील करने के बाद अब उन लैब की पहचान कर रहा है, जहाँ पर कोरोना पॉजिटिव मरीज जांच के लिए गया था.आज पटना के राजेंद्र नगर ओवर ब्रिज के नीचे स्थित मैक्स लाइफ डायग्नोस्टिक सेंटर को भी सील करने का आदेश दिया है.

पटना के इस मशहूर जांच लैब को सील कर दिया गया है.जांच केंद्र के दरवाजे पर नोटिस बोर्ड चिपका दिया गया है. इस नोटिस पर लिखा है-“ लैब दो दिनों तक बंद रहेगा.सूत्रों के अनुसार राघोपुर का कोरोना मरीज यहाँ जांच अर्वाने पहुंचा था.सबसे बड़ा सवाल-उसने यहाँ किसको किसको संक्रमित किया.उससे संक्रमित हुए लैब के डॉक्टर, कर्मचारी किसके किसके संपर्क में आये.जिला प्रशासन इस चेन की पहचान करने में जुटा है.आज इस लैब में मौजूद सभी लोगों को एम्बुलेंस से कोरोनटाईन सेंटर में भेंज गया है.

राघोपुर का कोरोना पॉजिटिव मरीज सरकार के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन गया है.उसे खुद नहीं पता है कि वह कैसे संक्रमित हुआ.उसके चेन की पहचान एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.यह मरीज पटना के लिए सबसे बड़ा खतरा बना गया है. इसी तरह से नवादा का नालंदा का एक  कोरोना पॉजिटिव  भी चुनौती बना हुआ है. वह विदेश से आया था पटना. सुल्तानगंज में अपने ससुराल में ठहरा था .सात दिन तक वह पटना में घूमता फिरता रहा.वह किस किस से मिला, कौन कौन लोग संक्रमित हुए ,पहचान करना एक मुश्किल टास्क पुलिस के लिए बना हुआ है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.