सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना ने फिर से दस्तक देंना शुरू कर दिया है. पश्चिम बंगाल में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तीन दिनों के लिए लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. छठ पूजा के मौके पर बिहार में लाखों लोग वापस आते हैं. ऐसे में बिहार में भी संक्रमण का खतरा बहुत बढ़ा हुआ है.कोरोना से निबटने के लिए राज्य में कोरोना टीकाकरण महाभियान का आयोजन लगातार चल रहा है.आज गुरुवार को भी यह अभियान चलेगा. राज्य के 45 लाख लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था आज की गई है.
राज्य में कोरोना टीकाकरण महाभियान का आयोजन गुरुवार को किया जायेगा. इसके लिए राज्य के 45 लाख लोग टीका के लिए तैयार हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराये गये सर्वे में इतनी लोगों की पहचान हो चुकी है. राज्य में साढ़े छह करोड़ लोगों का सर्वे किया गया है, जिसमें सभी तरह के आंकड़े जुटाये गये हैं.स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में टीकाकरण को लेकर महासर्वे कराया गया था. इसमें आंगनबाड़ी सेविका, आशा और एएनएम को घर-घर जाकर सर्वे करने का काम दिया गया था. यह सर्वे वोटर लिस्ट के आधार किया गया.
सर्वे में यह पता करना था कि कितने वयस्कों को पहला डोज, कितने को दूसरा डोज दिया गया है, जबकि कितने लोग अभी तक बिना टीका वाले हैं. सर्वे के दौरान यह भी पाया गया कि कई हजार लोगों की मौत भी इस दौरान हो गयी है, जिनको टीकाकरण के लक्ष्य में शामिल किया गया था.गुरुवार को आयोजित होने वाला टीकाकरण अभियान में टीका के लिए तैयार लोगों को वैक्सीनेशन करने की अधिकाधिक कोशिश की जायेगी. इसके लिए सभी जिलों को वैक्सीन भेज दिया गया है. साथ ही उन्होंने टीका का लक्ष्य भी निर्धारित कर लिया है.