City Post Live
NEWS 24x7

मधुबनी : सीएचसी में वैक्सीन नहीं रहने से निराश लौटे लोग, ग्रामीणों ने की यह मांग

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड स्थित सीएचसी उमगांव में कोविड वैक्सीन नहीं रहने से टीका के लिए आए लोगों को निराश होकर वापस जाना पड़ रहा है. वहीं गंगौर गांव स्थित अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केन्द्र सह हेल्थ एण्ड वेलनेश सेंटर पर कोरोना जांच व टीका का काम दस दिनों से बंद रहने से लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय ग्रामीण धनंजय कुमार, राम वरण साह,राधे साह,गौरी यादव समेत कई लोगों ने बताया कि कइ लोगों ने वेक्सीन का पहला डोज इसी सेंटर पर लिए थे.

लेकिन, दुसरे डोज के लिए दस दिनों से चक्कर लगा रहे है,परंतु स्वास्थ्य विभाग से कोई भी चिकित्सक नहीं आ रहा है. केवल एक एएनएम ही दस बजे आती है और दो बजे चली जाती है,जबकि पंचायत का आबादी करीब बीस हजार है. गंगौर पंचायत के दर्जनों लोग सर्दी, जुकाम व बुखार से जूझ रहा है. लेकिन, उक्त सेंटर पर न तो दवाइयां मिलती है और न ही कोई सलाह देने वाले है, जिससे बहुत सारे बिमार लोगों में कोरोना संक्रमण का भय सता रहा है.

वहीं, गंगौर से सीएचसी की दूरी करीब 15 किलोमीटर है और अभी लॉकडाउन है. गाड़ियां बन्द है. इतना दूर जाने का कोई साधन भी नहीं है. लेकिन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी समस्या सुनने को तैयार नहीं है. ग्रामीणों ने उक्त सेंटर पर हर रोज कोरोना जांच व वैक्सीन की सुविधा देने की मांग की है. इस बाबत दूरभाष पर सीएचसी प्रभारी डाॅo अजीत कुमार सिंह ने बताया कि वैक्सीन की कमी के कारण कुछ दिन यह समस्या हुई थी. वैक्सीन आने के बाद समस्या से निजात दिलाया जायेगा.

                                                                                        मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.