सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में लॉकडाउन की अवधि को 8 जून तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया गया है. साथ ही नए गाइडलाइन्स भी जारी कर दिए गए है. जिसके मुताबिक, अब जरूरत की दुकानों को सुबह 6 से 2 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है. इससे पहले यह श्री क्षेत्र में 10 बजे तक ही थी तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 12 बजे तक के लिए थी. इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों में 25% कर्मियों के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है.
वहीं, दूसरी तरफ प्राइवेट कार्यालय को बंद करने का निर्णय लिया गया है. कोरोना सेंटर पर जनप्रतिनिधियों को जाने की इजाजत नहीं होगी पहले की ही तरह नहीं होगी. साथ ही सभी लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने का कहा गया है. वहीं, सभी शिक्षण संस्थान पहले की ही तरह बंद रहेंगे. साथ ही सभी धार्मिक सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों पर भी रोक पहले की तरह जारी रहेगी. सरकार ने पहले की तरह ही इस बार भी लॉकडाउन में शादी-विवाह, श्राद्ध, वाहन परिचालन, को लेकर जो निर्देश जारी किए गए थे वो उसी प्रकार लागू रहेंगे.
Comments are closed.