सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना संकट को लेकर बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। संकट की भयावहता को देखते हुए सरकार ने लाॅकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है। आज मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसके बाद 6 सितम्बर तक बढ़ाने को लेकर सहमति बनी।
गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि बफऱ जोन और कंटेनमेंट जोन में सख्ती जारी रहेगी। सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि 30 जुलाई को लॉक डाउन को लेकर जो आदेश जारी किए गए थे वही अब 6 सितंबर तक लागू रहेंगे.
Comments are closed.