City Post Live
NEWS 24x7

लॉकडाउन 04: पटना DM ने जारी किया आदेश,जानिए क्या-क्या खुलेगा?

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

लॉकडाउन 04: पटना DM ने जारी किया आदेश,जानिए क्या-क्या खुलेगा?

सिटी पोस्ट लाइव :भारत सरकार नें एक बार फिर से लॉकडाउन की अवधि को 31 मई तक विस्तारित कर दिया है.आज सोमवार से लॉक डाउन 04 शुरू हो गया है. केंद्र सरकार के आदेश के बाद पटना जिलाधिकारी कुमार रवि ने आदेश को सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. लाकडाउन की अवधि में समय-समय पर जिलाधिकारी द्वारा  निर्गत आदेश लागू रहेगा.

घरेलू/अंतरर्राष्ट्रीय हवाई सेवा बंद रहेंगे.स्कूल, कालेज, शिक्षा/ प्रशिक्षण/कोचिंग संस्थान इत्यादि बंद रहेंगे/होटल, रेस्टोरेंट एवं अन्य आतिथ्य सेवाएं बंद रहेंगे.सभी सिनेमा हॉल, शापिंग मॉल , जिम्नेजियम, स्वीमिंगपूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर , बार आऔर आडिटोरियम बंद रहेंगे.सभी सामाजिक/राजनीतिक/ खेल / मनोरंजन/शैक्षणिक/ सांस्कृतिक/धार्मिक समारोह एवं इस प्रयोजन से भीड़ इकट्ठा करना प्रतिबंधित है।सभी धार्मिक स्थान, पूजा स्थल  सार्वजनिक कार्य हेतु बंद रहेंगे. इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी, किताब स्टेशनरी  एवं चश्मा की दुकानें पूर्व के निर्गत आदेश के अनुरूप खुलेगी.

गौरतलब है कि बिहार सरकार ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन को 31 मई तक जारी रखने का आग्रह केंद्र से किया था.केंद्र सरकार ने ऐसा ही किया लेकिन साथ ही कुछ छोट भी दे दी.लेकिन बिहार के लोगों को छूट की उम्मीद नहीं करनी चाहिए क्योंकि यहाँ संक्रमण का खतरा बहुत बढ़ गया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.