City Post Live
NEWS 24x7

काेराेना युवाओं काे बना रहा निशाना, मरने वालों में 30 फीसदी 40 साल से कम उम्र वाले.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना वैक्सीन में अबतक बुजुर्गों को वैक्सीन देने को प्राथमिकता दिए जाने से युवाओं में ये भ्रम हो सकता है कि उन्हें कोरोना से ज्यादा डरने की जरुरत नहीं.लेकिन ऐसा सोंचना जानलेवा साबित हो सकता है.कोरोना के दूसरी लहर की चपेट में ज्यादा नौजवान ही आ रहे हैं और सबसे ज्यादा जान उनकी ही जा रही है. पिछले 15 दिन में एम्स, पीएमसीएच व एनएमसीएच में जितने लोगों की कोरोना से मौत हुई है उनमे से 40 की उम्र से नीचे वाले करीब 30 फीसदी हैं.

एम्स में पिछले 15 दिन में 32 मरीजों की मौत  हुई, जिनमें 10 की उम्र 40 वर्ष से नीचे थी. एनएमसीएच में 40 मरीजों  की मौत हुई  जिनमें 11 की उम्र 40 साल से से नीचे थी. पीएमसीएच का भी यही आंकड़ा है.गौरतलब है कि   पिछले साल इन तीनों अस्पतालों में कोरोना से से मरने वाले 40 से नीचे की उम्र के 12 से 15 फीसदी मरीज ही थे.

कोरोना  के क्लिनिकल एक्सपर्ट डॉक्टर बताते हैं कि सेकंड वेब का जो बदला स्ट्रेन आया है वह ज्यादा खतरनाक है. इसमें यंग को  इफेक्ट करने के बाद तुरत  सीवियर कर दे रहा है. जबकि पिछले साल वाले में ऐसी बात नहीं थी. पिछले साल 40 साल से नीचे के मरने वाले करीब 15 फीसदी थे. 60 की उम्र से ऊपर के करीब 66 प्रतिशत मरीजों की मौत  हुई थी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.