सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को लेकर सरकार ने नाईट कर्फ्यू लगाने के साथ ही अन्य ज़रूरी गाइडलाइन्स भी जारी किया है. लेकिन, सरकारी आदेशों का पालन नहीं हो रहा है. कोरोना काल में प्रशासन के आदेश का व्यवसायी लगातार उल्लंघन कर रहे है. जिसपर बीडीओ के साथ नपं कार्यपालक रामाशीष शरण तिवारी और एसआई विजय कुमार ने बाजार में घूम-घूम कर निरीक्षण किया.
इस दौरान शिव बाजार में नंदनी गारमेंटस का शटर बंद था जिसको पदाधिकारी के द्वारा उठाने पर दुकान के अंदर लगभग दर्जन भर ग्राहक खरीददारी कर रहे थे. वहीं, राममार्केट के पास एक बर्तन दुकान का भी यही हाल रहा. जहां पदाधिकारी के द्वारा दुकान का शटर उठवाया गया तो दुकान के अंदर ग्राहक खरीददारी कर रहे थे.
बीडीओ ने बताया कि पकड़े गये दुकानदार पर पांच हजार का जुर्माना लगाते हुये उसके दुकान को बंद करवाया गया और उन लोगों पर कार्रवाई भी की जायेगी. वहीं, शंकर रेडिमेड दुकान का फोटो पत्रकार के द्वारा खींचने पर दुकान संचालक ने इस दौरान पत्रकारों के साथ भी उलझ गए और जबरन फोटो डिलीट करने का दबाब भी दिया. साथ ही फोटो डिलीट नहीं करने पर अंजाम बुरा होने की धमकी भी शंकर रेडिमेड के संचालक के द्वारा दिया गया.
जमुई से सोनू कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.