City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को बिहार के सभी PHC में बनेगा आइसोलेशन सेंटर.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने तो लगी है लेकिन अभी से तीसरी लहर की चिंता सताने लगी है. कोरोना के तीसरी लहर के आने की संभावना को देखते हुए  केंद्र और राज्य सरकारें (Central And State Governments) अभी से तैयारी में जुट गई हैं. बिहार में सभी पीएचसी (PHC) में पांच-पांच बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाने की तैयारी चल रही है.अभी जरूरी सामानों की खरीद भी की जा रही है.मकसद ग्रामीण इलाके के लोगों को इस संकट की घड़ी में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है.

पटना जिले के ग्रामीण इलाकों में 23 पीएचसी हैं, जिसमें पांच- पांच बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाने की तैयारी भी शुरू है. इसके लिए ऑक्सीजन सिलिंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पल्स ऑक्सीमीटर, बेड, एंबुलेंस और अन्य जरुरत के सामान की खरीद की जायेगी.इसके साथ ही सभी ग्रामीण इलाकों में स्थित प्राथमिक अस्पताल में पहले चरण में आइसोलेशन वार्ड बनाया जायेगा और फिर उसे अपग्रेड कर उसमें आइसीयू बेड और वेंटिलेटर की व्यवस्था की जायेगी. कोरोना की तीसरे लहर आने की जो संभावना जतायी जा रही है, उसमें काफी कम समय है. इसके कारण किसी भी ग्रामीण इलाके के पीएचसी को तुरंत ही बेहतर अस्पताल बनाना संभव नहीं है.

पहले चरण में आइसोलेशन सेंटर बनाया जा रहा है, ताकि वैसे मरीज जिनके ऑक्सीजन लेबल 90 से 93 के बीच हो तो उन्हें भर्ती कर उनका इलाज हो और उनका सही ऑक्सीजन लेवल वापस आ सके. अगर इसके बावजूद भी उनका ऑक्सीजन लेवल सही नहीं होता है और 90 के नीचे आयेगा तो एंबुलेंस से पीएमसीएच, एनएमसीएच, एम्स व आइजीआइएमएस में भर्ती कराया जायेगा़.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.