City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना से दारोगा की मौत, सुल्तान पैलेस के तीन पुलिसकर्मी भी आये चपेट में

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. अबतक 32 लोगों की जान जा चुकी है. अब फ्रंट के कोरोना वारियर्स की जान भी खतरे में हैं. औरंगाबाद पुलिस लाइन में बक्सर के एक दारोगा की हुई मौत कोरोना से हो जाने की बड़ी खबर आ रही है. खबर के अनुसार मरनेवाले दरोगा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट आने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पूर्व में ट्रूनेट मशीन से भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद सैंपल को जांच के लिए पटना भेजा गया था. सोमवार की देर रात यह रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

दारोगा की मौत के बाद पुलिस लाइन के 69 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. सभी के सैम्पल जांच के लिए भेजे जाएंगे. जानकारी के अनुसार बक्सर जिले के रहने वाले दारोगा की प्रतिनियुक्ति ओबरा प्रखंड के खुदवा थाना में थी. इस दौरान उनकी ड्यूटी हसपुरा क्वॉरेंटाइन सेंटर पर लगा दी गई थी. 27 मई को वे गोदाम से संबंधित चार्ज देने के लिए पुलिस लाइन आए हुए थे. अफीम, गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थों से संबंधित गोदाम का चार्ज देने के लिए उन्हें बुलाया गया था.

पुलिस लाइन में रहते हुए उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें हाई फीवर था और उल्टी भी हो रही थी. इलाज करा कर उन्हें दवा दी गई. लेकिन उनकी तबीयत नहीं सुधरी. रविवार की सुबह उनकी अचानक मौत हो गई. इसके बाद प्रशासन के स्तर से ट्रू नेट मशीन से जांच कराई गई.अब दूसरी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई है.दारोगा के शव को प्रशासन की देखरेख में जलाया जाएगा. दो दिनों से सदर अस्पताल में दारोगा के शव को रखा गया था. अब निर्धारित मापदंडों के अनुरूप शव को जलाया जाना है.

दारोगा के शव को उनके घर बक्सर भिजवाने की व्यवस्था की जा रही है. क्विक मेडिकल रिस्पांस टीम को यह जिम्मा दिया गया है. उनके स्तर से ही लाश को जलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन में आने के बाद मामूली रूप से उनकी तबीयत खराब थी और अचानक मौत हो गई. दारोगा को बीपी, शुगर आदि बीमारियां भी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि उनकी मौत की असली वजह क्या थी.

इस बीच पटना के डाक बंगला से सटे सुतान पिल्स में रह रहे तीन पुलिसकर्मियों के भी कोरोना से संक्रमित होने की खबर आई है.गौरतलब है कि इस सुल्तान पैलेस में पटना पुलिस के एसपी रैंक के अधिकारी भी रहते हैं.यहाँ रह रहे तीन पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की खबर से पटना पुलिस की नींद उड़ गई है. पुलिस वाले फ्रंट कोरोना वारियर हैं.अगर वो इस तरह से संक्रमित होने लगे तो किसी का भी बचना मुश्किल हो जाएगा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.