City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में लॉकडाउन की वजह से संक्रमण पर काबू, केवल 6,286 नए मरीज मिले पॉजिटिव.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में बीते 24 घंटे में 1.35 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए जिसमे से  6,286 नए पॉजिटिव मरीज मिले.जाहिर है लॉकडाउन की वजह से संक्रमण काबू में आया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंड़कों के अनुसार 30 अप्रैल को एक दिन में 15,853 संक्रमित मिले थे. वहीं, मंगलवार को सिर्फ 6,286 संक्रमित मिले. कोरोना संक्रमण के बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 64,698 है.

मंगलवार की शाम चार बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 1,35,130 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया है. अबतक कोरोना से बिहार में 5,95,377 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पटना जिले में 924 संक्रमित मिले. पटना के साथ बेगूसराय, गया, भागलपुर के अलावा कुछ अन्य जिलों में केस कम हुए हैं. बेगूसराय से मंगलवार को 273, भागलपुर से 111, औरंगाबाद से 129, गोपालगंज से 424 संक्रमित मिले हैं. मुजफ्फरपुर से 211 और दरभंगा में 108 मरीज मिले हैं. अरवल 87, जमुई 60, जहानाबाद 27, कैमूर 51, भोजपुर 31, बक्सर 29, लखीसराय 87, रोहतास 50 की संख्या के साथ सौ से नीचे केस वाले जिले बन गए हैं.

बीते कुछ दिनों से लगातार हर दिन 10 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से जंग जीत रहे हैं.रिकवरी रेट बढ़कर 89.65 हो गया है. माना जा रहा कि कोरोना पॉजिटिव के आंकड़ों में लॉकडाउन की वजह से कमी आई है.लेकिन मौतों का सिलसिला अभी भी जारी है.एक दिन पहले भी 90 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई थी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.