City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना को लेकर आज अहम् बैठक, बड़ा फैसला ले सकते हैं सीएम नीतीश

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का कहर जारी है. लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. लोगों के मन में भय है कि कहीं फिर से पिछले साल की तरह हालात न हो जाएं. वहीं कोरोना के बढ़ते ग्राफ से सरकार की मुसीबत बड़ी हुई है. इसे लेकर सरकार ने स्कूल स्कूल-कॉलेज को बंद कर दिया है. लेकिन बड़ी बात लोगों को इससे कैसे बचाया जाए हैं. यही वजह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को अहम बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में सीएम कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए केस को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जिलों के डीएम और एसपी की हाई लेवल बैठक बुलाई है. सोमवार को बिहार में कोरोना के 935 नए संक्रमित पाए गए तो रविवार को 864 मामले सामने आए थे. होली के बाद से लगातार खराब हो रही स्थिति के मद्देनजर सरकार चिंतित है. मौजूदा हालात को देखते हुए ही सरकार ने पहले शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद एक्टिव मोड में आ गए हैं और बड़ी बैठक करने जा रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए विभाग द्वारा प्रति दिन आरटीपीसीआर की संख्या में वृद्धि की जा रही है. इसके अलावा कोरोना के कलस्‍टर और कंटेनमेंट जोन में एंटीजन टेस्ट को बढ़ाया जा रहा है. राज्य में प्रतिदिन करीब सवा दो लाख कोरोना सैंपलों की जांच की जा रही है. वैक्सीनेशन को भी बढ़ाया जा रहा है. सब प्रयास के बाद भी कोरोना का वायरस तेजी से फैल रहा है. इससे स्थिति के और बिगड़ने का खतरा बढ़ गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.