सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संकट के बीच गुजरात के भरुच के एक कोरोना हॉस्पीटल में भीषण आग लगने से एक दर्जन से अधिक मरीजों की मौत हो जाने की खबर आ रही है.इस हादसे में कई मरीज भी घायल हो गए हैं, जिन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में मरनेवालों की संख्या और बढ़ सकती है.खबर के अनुसार भरूच के पटेल वेलफेयर अस्पताल में रात करीब 12.30 से 01 बजे के बीच आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने पहुंची.लेकिन तबतक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी थी.
पटेल वेलफेयर अस्पताल की पहली मंजिल को कोरोना मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाया गया था. भरूच-जंबूसर हाईवे पर स्थित है और इसे एक ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जाता है.भरूच के एसपी राजेंद्रसिंह चुड़ास्मा ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि इस अस्पताल के कोविड वार्ड में इलाजरत 12 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. उन्होंने आशंका जताई कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. करीब 50 लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Comments are closed.