City Post Live
NEWS 24x7

IGIMS में कैसे घुसा कोरोना, अभीतक अनसुलझी है पहेली, नहीं ट्रेस हो रहा चेन

अबतक IGIMS में 7 लोग पॉजिटिव लेकिन कोरोना के चेन को नही पकड़ पा रहा है स्वास्थ्य विभाग.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

IGIMS में कैसे घुसा कोरोना, अभीतक अनसुलझी है पहेली, नहीं ट्रेस हो रहा चेन

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के  सबसे बड़े दुसरे अस्पताल में IGIMS में कोरोना ने कैसै एंट्री मारी,अभी तक पता नहीं चल पाया है. IGIMS  में कोरोना का मेन सोर्स क्या है इसका पता अभी तक स्वास्थ्य विभाग नहीं लगा पाया है.आईजीआईएमएस की दो  नर्स, एक महिला सफाईकर्मी, एक एक्स-रे टेक्नीशियन  समेत 7 कोरोना पॉजिटिव हो  चुके हैं. इसके अलावा एक डॉक्टर भी, जिसकी गिनती इसलिए नहीं है क्योंकि अस्पताल प्रशासन ने माइनर पॉजिटिव बताकर क्वारेंटाइन कर दिया. बाद में रिपोर्ट निगेटिव आई.

सबसे बड़ा सवाल ये कि एनएमसीएच में कोरोना पॉजिटिव का ईलाज हो रहा है वहां अबतक कोई डॉक्टर और नर्स कोरोना की चपेट में नहीं आया फिर गैर-कोरोना अस्पताल में कोरोना कैसे पहुंचा.कौन है वो सख्श जिसने इंदिरा गांधी अस्पताल के इतने लोगों को संक्रमित कर दिया.सबसे ज्यादा चिंता इस बात को लेकर है कि संक्रमण की चेन नहीं पता चल पा रहा.बुधवार को पॉजिटिव पाई गई नर्स के विषय में कयास लगाया जा रहा है कि उसकी कोई परिचित मछली गली की है और वहीं से उसे यह संक्रमण हुआ.

गौरतलब है कि पहले कोरोना मरीजों का ईलाज आईजीआईएमएस में भी होता था. 5 अप्रैल से इसे गैर-कोरोना अस्पताल बना दिया गया. इसके बाद जो भी मरीज आए, उन्हें एक हॉल में अलग रखा गया. अब अस्पताल के सभी कर्मियों के कोरोना टेस्ट की मांग उठने लगी है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.