City Post Live
NEWS 24x7

हाय रे सिस्टम! पिता के कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर, माता की गोद में बच्चा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

 

सिटी पोस्ट लाइव :बक्सर हॉस्पिटल का विडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.इस विडियो में एक  पिता कंधे पर ऑक्सीजन का सिलेंडर तो मां गोद में लिए नवजात को इलाज के लिए बक्सर सदर हॉस्पिटल में भटक रही है.इस तस्वीर के बाद केन्द्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री, बक्सर के सांसद अश्वनी चौबे लोगों के निशाने पर आ गए हैं. ये तस्वीर बक्सर सदर हॉस्पिटल की तो पोल खोल ही रही है साथ ही केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के संसदीय क्षेत्र की तस्वीर भी बयान कर रही है.ये परिवार अपने बच्चे के ईलाज के लिए अस्पताल में डॉक्टर को खोज रहा है लेकिन कोई सामने नहीं आ रहा.

दरअसल, जबसे कोविद 19 का संक्रमण शुरू हुआ है, मंत्री जी एकबार भी अपने संसदीय क्षेत्र का हालचाल लेने नहीं पहुंचे हैं.मंत्री जी दिल्ली में जमे हुए हैं.अगर  वो चाहते तो वहिंसेबैठे बैठे बक्सर के लिए बहुत कुछ ककर सकते थे. जो मंत्री अपने संसदीय क्षेत्र की जनता के दुःख दर्द में काम नहीं आये, उससे देश की जनता क्या उम्मीद कर सकती है.इस तरह के कमेन्ट खूब लोग कर रहे हैं.दरअसल,कोरोना संकट के बाद बक्सर की स्थिति और खराब हो गई है. बक्सर में कोरोना से कोहराम मचा हुआ है. कोई गली और मुहल्ला नहीं है जिस एरिया में कोरोना का पॉजिटिव मरीज नहीं है. इलाज करने वाले डॉक्टर सदर हॉस्पिटल में नहीं हैं. ये परिवार भी मासूम बच्चे को लेकर इलाज के लिए गया था. लेकिन वह इलाज के लिए कंधे पर ऑक्सीजन का सिलेंडर लेकर डॉक्टर को खोजता रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.