सिटी पोस्ट लाइव: पूरे देश में एक बार फिर से कोरोना के केस में वृद्धि हो रही है. इसी के साथ लोगों की परेशानी भी बढ़ती जा रही है. वहीं बिहार में भी कोरोना संक्रमण एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहा है. जिसके बाद कई बार बिहार में लॉकडाउन लगने की खबर सामने आई है. लेकिन इसे लेकर अब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पुष्टि कर दी है.
दरअसल, लगातार कोविड-19 के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं बिहार के स्वास्थ्य महकमे भी इसको लेकर काफी चिंतित है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, बिहार में फिर से लॉकडाउन नहीं लगने वाला है. स्वास्थ्य विभाग टेशटिंग, ट्रेकिंग और टीकाकरण तीनों पर काफी जोर दे रही है. बिहार में अभी स्तिथि कंट्रोल में है. वहीं विभाग पूरी तरह से जागरुकता अभियान भी चला रही है.
बता दें कि, बिहार में पिछले 72 घंटे के दौरान 664 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं. कोरोना संक्रमित अधिकतर वो लोग हैं जो दूसरे राज्यों से यहां आए हुए हैं. पटना में दो दिनों के अंदर 250 नये कोरोना मरीज पाये गए है. वहीं भागलपुर में 62, जहानाबाद में 28, सीवान में 24, मधुबनी में 20, अररिया में 22 और गया में 22 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.
साथ ही बता दें कि, कई राज्यों में भी कोरोना के संकट गंभीर हो गए है. केंद्र सरकार ने इसे लेकर अलर्ट भी किया है. सभी राज्यों के मुख्य सचिव को इसे लेकर पत्र लिखा गया है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से आने वाले लोगों में संक्रमण के मामले अधिक पाये जा रहे हैं.
Comments are closed.