कोरोना से निपटने के लिए केन्द्र सरकार का एक और कदम, राज्यों को जारी किया गाइडलाइंस
सिटी पोस्ट लाइवः देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। संक्रमण से मरनें वालों के आंकड़े में भी वृद्धि हो रही है जाहिर है कोरोना का खतरा देश में बढ़ता जा रहा है। बढ़ते खतरे को देखते हुए केन्द्र सरकार ने एक और कदम उठाया है। केन्द्र की ओर से राज्य सरकारों को एक गाइडलाइंस जारी किया गया है। केन्द्र सरकार द्वारा जारी किये गए गाइडलाइंस में सभी राज्यों को तीन तरह के केंद्र बनाने बनाने के निर्देश दिए गए है।
केन्द्र में अपने गाइडलाइंस में कहा है कि पहले उन लोगों के लिए जिनमें कोरोना के मामूली लक्षण होंगे। ये सरकारी या निजी हॉस्टलों, लॉज, होटलों या स्कूलों में बनेंगे। दूसरी तरह के केंद्र उन लोगों के लिए जिनमें कोरोना के लक्षण थोड़े ज्यादा होंगे। ये सरकारी या निजी अस्पताल में बनाने होंगे।
तीसरी तरह के केंद्र गंभीर मामलों के लिए होंगे। इसके लिए निजी अस्पतालों का भी चयन किया जा सकता है। आईसीयू के साथ वेंटिलेटर जरूरी होगा। केंद्र का मानना है कि इससे कोरोना के मामलों को हैंडल करना और मरीज को जरूरी इलाज मुहैया कराने में आसानी होगी।
Comments are closed.