सिटी पोस्ट लाइव: बेगूसराय में तेजी से वायरल हो रहा है एक वीडियो एक तरफ जहां लोगों की मानसिकता पर सवाल खड़े कर रही है तो वहीं दूसरी और पुलिस की बेबसी भी साफ देखने को मिल रही है. दरअसल, कोरोना संक्रमण के बीच सरकार के द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है और इसी कड़ी में जिला प्रशासन के द्वारा लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए एवं संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार सख्ती भी बरती जा रही है. लेकिन, कुछ ऐसे लोग भी हैं जो प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए बेवजह घूमते हुए देखे जा रहे हैं और इसके लिए जिला प्रशासन ने कई तरह से उन्हें दंडित करने का भी काम किया है.
वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि किस तरह एक युवती बेवजह घूम रही हैं और जब महिला पुलिस ने सख्ती दिखाई और उसे मास्क लगाने एवं वापस जाने के लिए कहा तो उक्त युवती महिला पुलिस से ही भिड़ गई. तब जाकर महिला पुलिस ने उक्त लड़की की पिटाई भी की लेकिन पिटाई से आक्रोशित होकर उक्त युवती ने भी महिला पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी. वायरल वीडियो नगर थाना की बताई जा रही है. बाद में थाना अध्यक्ष ने किसी तरह मामले को शांत कराया एवं उक्त लड़की को मास्क पहने एवं बेवजह ना निकलने की हिदायत देकर छोड़ दिया.
बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट
Comments are closed.