City Post Live
NEWS 24x7

रोहतास जिले में कोविड 19 का पहला पॉजिटिव मामला आया सामने

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

रोहतास जिले में कोविड 19 का पहला पॉजिटिव मामला आया सामने

सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिला के सासाराम अनुमण्डल अंतर्गत बरादरी मुहल्ले की 60 वर्षीय महिला में यह कोविड 19 वायरस पाया गया है. इसकी पुष्टि होते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने आनन-फानन में आपात बैठक बुलाई तथा समाहरणालय में स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकर कर आगे की रणनीति पर चर्चा की. उक्त महिला के मुहल्ले के दायरे के तीन किलोमीटर के क्षेत्र सील करने प्रकिया शरू कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय महिला बिहार में दूसरे प्रांत से लॉक डाउन पीरियड में ही किसी तरह से आई थी.

जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजनों ने महिला को डिहरी के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज ले गए थे जहां महिला की कोरोना सैंपल कलेक्ट किया गया. उस सेम्पल का आज रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग के कान खड़े हो गए. महिला का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है. वहीं जिला प्रशासन महिला की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रही है. महिला कहां से आई थी तथा जिले में किन-किन लोगों के संपर्क में रही है इसकी भी जांच की जा रही है. यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ तथा जिला के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा कर्मी इसमें लगे हुए हैं. महिला तथा परिजनों से यह जानकारी इकट्ठा की जा रही है कि 60 वर्षीय महिला कहां से आई तथा कहां कहां गई है. एवम किन-किन लोगों से मिली ?

प्रशासन की उन तमाम लोगों पर नजर होगी. सासाराम की 60 वर्षीय महिला में कोविड 19 की पॉजिटिव सूचना मिलते ही जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने समाहरणालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर मंत्रणा की गई और रणनीति तय की गई ? जिला चिकित्सा पदाधिकारी रोहतास डॉ.जनार्दन शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 540 लोगों का अब तक कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें जो रिपोर्ट आई उसमें एक 60 वर्षीय महिला का रिपोर्ट पॉजिटिव निकला. महिला के पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरी तरह से एहतियात बरती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में है. पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने पूर्व में ही सभी थानों को आदेश दिया था कि अपने अपने थाना क्षत्रो में ध्वनि विस्तारक यंत्र से कोरोनो वायरस के प्रति लोगो को से अलर्ट करे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.